logo

बदमाशों ने कार में लगाई आग: जोधपुर :

जोधपुर शहर में इन दिनों बदमाशों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है। बीती रात को बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घर के आगे खड़ी कार में आग लगाकर भाग गए। घटना भगत की कोठी थाना क्षेत्र की है। कार में आग की लपते उठने के बाद घर के लोगों को जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। बदमाशों द्वारा कार में लगाई गई आग का पूरा वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है बदमाशों ने पहले पेट्रोल की थैली को कार फेंका और फिर आग लगा दी।भगत की कोठी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताज हरि होटल के पास महाराज हरिसिंह नगर में रात को करीब 1 बजे एक कार में बदमाशों द्वारा आग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार के मालिक अभिमन्यु सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने बताया कि सभी लोग घर में ही सो रहे थे। अचानक के आग की लपटों के उठने और धुएँ से सभी लोगों की नींद खुल गई थी। आग लगने से पूरी कार जलकर राख हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

14
1400 views