ब्रेकिंग न्यूज़ Nagour - नागौर नावां सिटी।
युवक ने गले में फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त,गुजरातियों की बगीची अशोक ऑफसेट के पास श्री राम इंजीनियरिंग वर्कशॉप में युवक ने गले में लगाया फंदा,मृतक युवक की पहचान प्रभु राम सैनी पुत्र धनराज सैनी के नाम से की गई है।पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर गई।