सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट में नई जान डाल दी हैं।
सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट में नई जान डाल दी हैं। टी 20 के सिर्फ 57 इनिंग्स में 4 शतक और 17 फिफ्टी। भारत ने ऐसा खिलाड़ी कभी नहीं देखा। विवियन रिचर्ड्स की तरह बॉलर के साथ मारपीट करता हैं सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार के पास क्रिकेट के लिए 4-5 साल ही और बचा हैं, पर आप दिल थामकर रखिये ये हैरतअंगेज खिलाड़ी सबको दांतो तले उंगली चबाने मजबूर कर देगा। बस आप ये सोचकर देखिए अगर ये खिलाड़ी विराट, रोहित शर्मा की तरह 10-15 साल से खेल रहा होता तो रिकार्ड किस कोने में दुबका रहता। बीसीसीआई की राजनीति ने कितनों का कैरियर बर्बाद कर दिया। और उससे ज्यादा बर्बाद वो मीडिया वाले करते हैं जिन्हें किसी यादव का कप्तान बनना रास नहीं आता, वे उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आते। ऐसे सभी लोगों को अपने बल्ले से जवाब दिया हैं सूर्यकुमार यादव ने।
महानतम सूर्यकुमार यादव…❤️