logo

सम्भल हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज में हुआ जादूगर का शो


सम्भल
गवां नगर के हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज में आज दिनांक 14 /12/2023 को रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से जादू के शो का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा बच्चों का मनोरंजन तथा ज्ञानवर्धन किया गया। जिलाधिकारी संभल के आदेश पर रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में पंजाब से आए जादूगर एन. एस. सम्राट ने बहुत से करतब दिखाए। इस शो के मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहे ।जादूगर सम्राट ने जादू के इस शो में अपनी जादूई कला दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादूगर की जुदाई कला रेन ऑफ करेंसी ने बच्चों को काफी प्रभावित किया। इसके बाद जादूगर ने कई कलाएं दिखाई जिसमें जादूगर ने अपने छोटे से मैजिक बॉक्स में से एक के बाद एक ढेरों फूल, रिबन, रूमाल व झंडे आदि निकालकर सबको आश्चर्य चकित किया। जादूगर ने अपनी जादुई कला और अपने चुटकलों, डांस से विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में जादूगर ने फूल माला पहनाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश पाल सिंह का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश पाल सिंह ने बाद में अपने संबोधन में बच्चों को जादू टोना और अंध विश्वासों से दूर रहने की सलाह दी। और मैजिक शो से प्रेरणा लेकर सजग बनने को कहा। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, पुष्कर शर्मा, प्रियंका सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, केशव तोमर, प्रवीन चंचल, मौ. शाकिर, अफ़ज़ल ख़ान, इंद्रप्रकाश त्रिपाठी,इकबाल अहमद आदि स्टाफ, अध्यापकगण मौजूद रहे।

7
1768 views