logo

गॉड ऑफ ऑनर के साथ मृतक चौकीदार घनश्याम मालाकार को सलामी और श्रद्धांजलि दी

खगड़िया जिला के बेलदौर में गॉड ऑफ ऑनर के साथ मृतक चौकीदार घनश्याम मालाकार को सलामी और श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गोगरी एस डी पी ओ रमेश कुमार, निरीक्षक दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार, एसआई जयप्रकाश सिंह, सतीश पटेल, नगीना प्रसाद, अनिल पासवान, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, एएसआई दिलीप कुमार, सेवा निवृत्त दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन, सेवानिवृत्ति दफेदार राम नरेश सिंह, चौकीदार इंदल चौधरी, राकेश कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ-साथ श्रद्धांजलि दी गई। वही चौकीदार बल के द्वारा बेलदौर बाजार का भ्रमण करते हुए शहीद घनश्याम मालाकार अमर रहे का नारा लगाते हुए घनश्याम मालाकार के पैतृक घर पर शव को पहुंचा गया। इस दौरान सेवानिवृत्ति दाफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि घनश्याम मालाकार ने 33 वर्ष 2 माह अपना सेवा आदर्श थाना बेलदौर में दिया इनकी नियुक्ति 11/9/ 1990 को चौकीदार के पद पर हुई थी । वह नेक इंसान थे और अपने से छोटे को भी भाई कह कर संबोधित करते थे। आज उनकी हत्या हो जाने के बाद पुलिस महकमे में आंख से आंसू और मायूसी छाई है‌। वह अपने पीछे पांच पुत्री दो पुत्र के साथ-साथ पत्नी को छोड़कर चल बसे। उनकी हत्या हो जाने के बाद बेलदौर थाना क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं डीएसपी रमेश कुमार ने कहा की मृतक चौकीदार की हत्या ड्यूटी के दौरान अपराधियों ने की है इन्हे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

10
2402 views