logo

जिलाधिकारी ने सुदूर क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर विकास कार्यों लिया जायजा।

जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा ने आलमनगर प्रखंड के किशनपुर रत‌वारा पंचायत अंतर्गत जनसंवाद सह रात्रि चौपाल में आम जनता से सरकार के विकास कार्यों के संबंध में संवाद स्थापित किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां सर्वप्रथम इस प्रकार का कानून लाकर आमजनों के विकास कार्यों की शिकायतों को संस्थागत तरीके से दूर किया जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विगत 10-15 वषों में विकास की गति तीव्र गति से हुआ। लोगों में अधिक सामाजिक आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव हुए हैं। विकास कार्यों में महिलाओं की भागीदारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है । इस प्रकार का विकास सरकार के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों का समग्र विकास हो इसके लिए वह पूर्णता कृत संकल्पित है जनसंवाद से रात्रि चौपाल के क्रम में सरकार की विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं जन उपयोगी बनाने हेतु आमजनों के सुझाव भी मांगी गई । जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन " मार्ग " के अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले आमजनों को जिला मुख्यालय पहुँचने में बहुत ही कम समय लगे इसके लिए उनके द्वारा लगातार सड़क निर्माण और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया है । जिसका परिणाम भी दिख रहा है । निष्पक्ष एवं प्रभावी प्रशासन के लिए भी यह जरूरी है ।
*जिलाधिकारी ने रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर का भी निरीक्षण किया*
निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा कर्मी की रोस्टर ड्यूटी , प्रसव कक्ष, ओपीडी , ऑपरेशन कक्षा, एक्स-रे आदि का निरीक्षण किया । वहां उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित को दिया गया ।
*जिलाधिकारी ने थाना एवं ओ पी का रात्रि में किया औचक निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा ने रात्रि में आलमनगर थाना एवं बुधमा ओ पी का औचक निरीक्षण किया । आलमनगर थाना में निर्माणाधीन भू समाधान केंद्र का भी जायजा लिया गया । उन्होंने हेल्प डेस्क के संचालन संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । कार्यपालक पदाधिकारी आलमनगर को थाना परिसर में हाय मास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया । बुधमा ओ पी में उपस्थित पुलिस बल का दैनिक रोस्टर ड्यूटी का जायजा लिया गया साथ ही पुलिस बल निर्धारित क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निदेश दिया उन्होंने महिला हाजत ,पुरुष हाजत का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया
*जिलाधिकारी ने सुदूर दियारा क्षेत्र में रात्रि में किया पेट्रोलिंग*
जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा ने आलमनगर प्रखंड के सुदूर दियारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने आम लोगों को विश्वास दिलाया की जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में अमन चैन शांति उनकी पहली प्राथमिकता है।
*जिलाधिकारी ने सुदूर क्षेत्रों में रात्रि विश्राम किया*
जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा ने किशनपुर रतवारा पंचायत भवन में रात्रि विश्राम किया । उनके साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी बाढ़ आश्रम स्थल मूरौत में रात्रि विश्राम किया। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास कार्यों में आने वाली भौगोलिक कठिनाईयों का अध्ययन कर विकास कार्यों में गति लाने हेतु आगे की रणनीति बनाया जाना अपेक्षित है। साथ ही आमजनों को होने वाली कठिनाई को स्वयं की अनुभूति से दूर करना ही एक सिविल सेवक का प्रथम कर्तव्य है और इसके लिए वे संकल्पित है।

14
534 views