logo

संसद की सुरक्षा तार -तार.

14 दिसंबर 2023 की संसद के अंदर की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है और यह लैप्स ऑफ सेकुरिटी है. यह अच्छा हुआ कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी लेकिन तीन स्तरीय सुरक्षा को कटघडे़ में खड़ा करने के लिए काफी है. जाँच का विषय है कि इस घटना के पीछे किसका हाँथ है लेकिन यह घटना दर्शक दीर्घा में दर्शकों पर नज़र रखने के लिए एक दर्शक पर एक सुरक्षा गार्ड रखने को प्रेरित करता है. अब देखना यह होगा कि सरकार इससे कोई सबक लेती है या इसे भी कोई दुर्घटना समझ कर जाँच पड़ताल के बाद ठंढे बस्ते मे डाल कर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर देती है.

0
2377 views