logo

हम भारत की आशा हैँ ! भारत देश के गाँवों में स्वास्थ्य सेवाओं के उचित व त्वरित संचालन में विशेष भूमिका निभाने वाली बहू को आशा कहते हैं! उस आशा पर लिखी कविता प्रस्तुत है !

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ हम भारत की आशा हैं ! ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰ः॰
हम भारत की आशा हैं,
करते दूर निराशा हैं !
आसानी से समझ में आये,
बोलते ऐसी भाषा हैं !
स्वास्थ्य विभाग की योजनाएँ,
गाँव- गाँव में ये चलवायें !
सेहत की बातें समझाकर ,
करते दूर जिज्ञासा हैं !
अस्पताल में प्रसव करवायें,
बच्चों को टीका लगवायें !
जच्चा-बच्चा रहें स्वस्थ,
देते यही दिलासा हैं।
हम भारत की आशा हैं ।
करते दूर निराशा हाँ !
आसानी से समझ में आये ,
बोलते एैसी भाषा हैं !
स्वरचित - राजेन्द्र वार्ष्णेय, अलीगढ़

16
2452 views