logo

Welcome

11/ 12 /2023 आज की बैठक में संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ के मुख्य सलाहकार जी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हमारे बीच में साध्वी जी का आगमन हुआ साध्वी जी ने अपने विचार रखें उन विचारों पर विचार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के बीच में चिंतन मंथन किया गया तथा कुछ मुख्य बिंदु हमारे समक्ष आए जिसमें पहला बिंदु है कि यदि संत समाज वर्तमान सरकार को संस्कृत के विषय में कुछ ज्ञांपन सोंपे जिससे सरकार हमारे पक्ष में निर्णय लें! दूसरा विषय है कि सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलाओं से जो अधिवक्ता के लिए धनराशि रखी गई है उसे एकत्रित करने का सहयोग करें तीसरा विषय है कि पिछले कल जो भी कार्यक्रम हुआ उस कार्यक्रम में जो भी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ उसका प्रचार प्रसार मीडिया के माध्यम से भी किया जाए चौथा विषय था कि हमारी जो कार्यकारिणी का गठन हुआ है और नया संघ जो बना है इसके सभी पदाधिकारी शीघ्राति -शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू जी से मिलने का समय निकाले :- निवेदन है की अगली जब भी बैठक की जाएगी उस बैठक में सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी इन मुख्य बिंदुओं पर अपना प्रकाश डालें और विचार विमर्श करें कि आगे क्या करना है उसकी रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार की जाए धन्यवाद सहित अरुण पुरोहित प्रदेश महासचिव संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ हिमाचल प्रदेश🙏🙏🙏

14
399 views