logo

मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय मंत्री एवं पंजाब कार्यभार प्रभारी द्वारा नेक कार्य

आज मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय मंत्री एवं पंजाब कार्यभार प्रभारी द्वारा नेक कार्य कर एक बड़े बूढ़े आदमी जो सुबह-सुबह मेरे कार्यालय पर आए वह बहुत मजबूर लगे मुझे और वह बचारे रो रहे थे मैं उन बाबा से पूछा बाबा क्या हुआ आप ऐसे क्यों रो रहे हो तो बाबा ने मुझे बताया कि ठंड का मौसम है मुझे जूते पहने हैं पैरों में ठंड बहुत लगती है यह बात मेरे दिल को छू गई और मैं तुरंत अपने कार्यालय से उठकर उन बाबा को गर्म जूते दिलवाएं और दो जोड़ी कम जुराबे भी दिलवाई फिर मैं उनसे पूछा आपने खाना खा लिया फिर मैंने खाना लिया चाय पिलाई इस मौके पर हमारे गाजियाबाद जिला प्रभारी मनोज निरंकारी जी पहुंच गए एवं मेरे छोटे भाई देव बब्बर भी साथ में मौजूद रहे और हमें उन्हें आज जूते बनाकर बहुत सुकून मिला उन बाबा ने हमें बहुत सी दुआएं दी और बहुत-बहुत शुक्रिया क्या है

1
3029 views