राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा मनीष भोला को राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड कार्यभार प्रभारी नियुक्त किया गया
मानवाधिकार सहायता संघ - अंतर्राष्ट्रीय के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोनू सिंह जी द्वारा श्री मनीष भोला जी को पदोन्नति करी गई और उन्हें संघ द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई और उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद पर पदोन्नति करी गई और साथ ही साथ उन्हें उत्तराखंड कार्यभार प्रभारी पद दिया गया जिससे वो संघ को उत्तराखंड प्रदेश में और मजबूत करे , इससे पहले भी संघ द्वारा श्री मनीष भोला जी को अन्य पद दिए गए जिसमे उत्तर प्रदेश चेयरमैन , उत्तर भारत प्रभारी , राष्ट्रीय सूचना सेल प्रभारी.
जय संघ विजय संघ