logo

Prakash prajapat, Alwar, Rajasthan (RJ) 12/12/2023 06:00 PM गोलाकाबास(राजगढ) . ड्रा. मोहित भारद्वाज का सीएमएस मेडिकल ऑफिसर मे चयन


अपने विचार लिखें.
Prakash prajapat, Alwar, Rajasthan (RJ)
12/12/2023 06:00 PM
गोलाकाबास(राजगढ) . ड्रा. मोहित भारद्वाज का सीएमएस मेडिकल ऑफिसर मे चयन।


अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम प्रयास मे ही मिली सफलता।

संवाददाता प्रकाश प्रजापत गोलाकाबास (अलवर)

गोलाकाबास. क़स्बा निवासी ड्रा.मोहित भारद्वाज ने अखिल भारतीय स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कम्बाइंड मेडिकल सर्विस की लिखित परीक्षा मे सामान्य केटेगरी मे 35 वीं रैंक प्राप्त करके पहले प्रयास मे ही सफलता अर्जित की तथा साक्षात्कार मे उनका मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।
ड्रा.मोहित भारद्वाज के पिता कैलाश चंद भारद्वाज राजगढ़ मे वकील है तथा माता तारा देवी ग्रहणी है सीएमएस परीक्षा के परिणाम आते ही सफल होने पर परिजन व ग्रामीणों ने ख़ुशी मनाई तथा आज मंगलवार को ड्रा.मोहित भारद्वाज के गाँव आने पर रिश्तेदारों, मित्रों तथा परिजनों ने बधाई व शुभकामनायें देते हुए माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया
ड्रा.मोहित भारद्वाज ने सफलता का श्रेय माता-पिता सहित परिजनों को दिया साथ ही कहा कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए आत्मविश्वास के साथ राह को सहज व सुगम बनाने के लिए नियमित अभ्यास जरुरी है।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा,योगेश भारद्वाज, रामदयाल जांगिड़, हनुमान सहाय ओजट,बाबूलाल कुलचानिया (पत्रकार)राजस्थान पत्रिका, निर्मला देवी,सुन्दर लाल सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटू -
1 ड्रा.मोहित भारद्वाज के गाँव आने पर माला पहनाकर मिठाई खिलाते ग्रामीण तथा परिजन

19
1276 views