बिजली विभाग के कर्मचारियों की खुली पोल ठेका लेकर लहरिया पुरा में जल वाते हैं चोरी से बिजली!!*
रिपोर्ट.......मनीष सिंह जादौन
उरई (जालौन)बिजली विभाग में दलाल माफियाओं की दलाली चर्म सीमा पार कर चुके है!दलालो की खुली पोल जिसमे यादव, ठाकुर पांडेय, गुप्ता मुस्लिम आदि नाम के व्यक्ति बिजली माफिया इस समय लहरिया पुरवा मे पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे इनमें से कई लोग रुपए लेकर 3वर्ष बिना मीटर चोरी से विजली जलवाने की खबर सूत्रों से प्राप्त हुई! जानकारी करने पता चला कि यह सिलसला कई सालो से जारी
दलाल बिजली विभाग की मीटर रीडिंग से लेकर चोरी से विजली जलवाने का लेते है ठेका मीटर रीडर व सुपरवाइजर आदि पैसा लेकर ठेका ले रहे!
, उरई के कई मुहल्लो माफिया के बिना मीटर, रीडिंग के सुपरवाइजर पर तैनात हैं लोग!मार्च के महीने में लगवाने के नाम पर हुआ था खेला इसी प्रकार उरई के लाहारिया पुरा मुहल्ले मे पैसे लेकिन जलवाते है लईट यह खेल पिछले कई सालो से लगातार राजू परिहार वाली गली एवं दिनेश अहिरवार वाली गली मे बिजली विभाग के लोग ही बिजली चोरी कराने का काम कई सालो से कर रहे!!