logo

राष्ट्रपति ने देवरिया की बेटी आयुषी को दिया पहला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहला श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक आयुषी तिवारी को दिया। राष्ट्रपति के हाथों पदक मिलने के बाद एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा आयुषी तिवारी ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। जिले के भटनी की रहने वाली आयुषी वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बतौर ट्रेनी जॉब कर रही हैं। आयुषी ने बताया कि वह मध्यमवर्गीय परिवार से है। उनके पिता अजय तिवारी छोटे व्यवसायी हैं और मां किरण तिवारी गृहिणी हैं। तीन भाई बहनों में आयुषी सबसे बड़ी छोटी बहन कीर्ति तिवारी काशी विद्यापीठ से ही एमकॉम कर रही है और छोटा भाई मार्कडेय अभी ग्यारहवीं का छात्र है। वह अपने परिवार की पहली लड़की हैं जो अध्ययन के लिए अपने गृहनगर से बाहर निकली थीं। इंटर की परीक्षा पास की थी तो आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की बात हुई तो रिश्तेदारों और परिचितों ने पिताजी को सलाह दी कि यहीं पर प्राइवेट फार्म भरवा दीजिए। लेकिन, शुरू से ही मेरे नंबर अच्छे आते थे और और में पढ़ने में अच्छी थी। मैंने कोटा में मेडिकल की पढ़ाई की लेकिन मन नहीं लगा। इसके बाद स्नातक कक्षा में काशी विद्यापीठ में दाखिला लिया और उसके बाद पत्रकारिता से परास्नातक किया। मेहनत का ही परिणाम है जो आज मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है।

0
3871 views