logo

ईसानगर -खीरी न्यूज सर्दी गर्मी आग बरसात आपकी पुलिस आपके साथ थाना क्षेत्र खमरिया

ईसानगर- खीरी
दैनिक भास्कर न्यूज
सरोज तिवारी
परेवा गांव से आए खनवापुर बासिंदो के घर मे लगी आग

अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम परेवा जिला सीतापुर मे निवास कर रहे हैं कुछ लोगों के घरों में बाढ़ का अधिक पानी भर जाया करता था,
जिसके चलते वहां के कुछ लोगो ने ग्राम खनवापुर जिला खीरी की रेत मे खाली पड़ी कुछ जमीन पर अपनी झोपड़ी बना ली थी,
आज कमलेश पुत्र रामविलास की झोपड़ी में आग लगने से कमलेश का घर पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया/
जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना खमरिया पुलिस/
पुलिस तथा ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,
मौके पर जांच करने पहुंचे राजस्व विभाग तहसील धौरहरा जिला खीरी के क्षेत्रीय लेखपाल
जिन्होंने बताया कि कुछ अन्य घर भी आग की चपेट में आए हैं जिनके नाम अभी कंफर्म नहीं है, घर के लोग उपस्थित नहीं थे !! सूत्र के अनुसार मिली जानकारी

ग्रामीणों के द्वारा सूचना 
अवैध शराब की भट्ठी से लगी आग काफी दिनो से बनती आरही अवैध शराब आज उसी से लगी आग जिसमे हुवा नुकसान

9
959 views