logo

पंखे से लटका मिला युवती का शव

देवरिया। थाना रामपुर कारखाना के अंतर्गत ग्राम मोहन मुंडेरा में कल शाम 5 बजे के करीब रामायण शर्मा की बहू रीमा शर्मा पत्नी रविन्द्र शर्मा का शव पंखे से लटकता मिला तो इसकी खबर उसकी सास ने मोहल्ले वालों को दी। 

 गांव के कुछ लोग उस विवाहिता को पंखे से उतारकर नीचे लाये, लेकिन हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। महिला के मायके वालों को यह बात पता चलने पर उन्होंने पुलिस के साथ आकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की और उल्टा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप भी लगाया। 

 पुलिस ने कल रात 9 बजे तक इस घटना की छानबीन की और महिला के ससुर को उठा कर थाने ले गयी। विवाहिता के फुफेरे भाई ने बताया कि, 'उसकी सास और उसका ससुर उसे बहुत मारते—पीटते थे। इसके विपरीत उसकी सास और उसके ससुर का कहना है कि, 'वो इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी और वो भी उन लोगों से लड़ती रहती थी।' बाकी पुलिस ने सबके बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है और गांव के भी कुछ लोगों का बयान लेकर आगे की छानबीन कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि, 'दोषी को हर हाल में सजा मिलेगी और इसके पीछे कोई साजिश होगी तो उसका भी पता कर लिया जाएगा।' खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी इस केस की छानबीन कर रही है।

144
14699 views