
सोनभद्र (ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र -(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
ओबरा/सोनभद्र।ओबरा थाना क्षेत्र के रेणुका पार परसोई ग्राम पंचायत के एक टोले में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म करने वाला आरोपित शिक्षा मित्र है। शिकायत मिलने पर मौक़े पर पहुंची सीओ डा० चारु द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला ने पीड़िता किशोरी से पूछताछ की।क्षेत्राधिकार डा० चारू द्विवेदी ने बताया कि आरोपित शिक्षा मित्र राजेंद्र प्रसाद 34 वर्ष पुत्र राम प्यारे निवासी नावाटोला आधार कार्ड मांगने के बहाने किशोरी के घर में जबरन जा घुसा और मौक़ा पाकर किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद लड़की बेहोश हो गई थी, घटना के बाद आरोपित शिक्षा मित्र मौक़े से फरार हो गया था।ओबरा पुलिस ने आरोपी को बुधवार को दुसान कंपनी गेट के पास से सुबह 9:35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता किशोरी का बयान लिया गया है और मेडिकल प्रशिक्षण के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है।वही पड़ोस की रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया की आरोपी राजेंद्र भारती शिक्षामित्र है और आधार कार्ड बनाने के नाम पर लड़की को घर में अकेला पाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर रहा था जब लड़की के चिल्लाने की आवाज मैं सुनी तब मौके पर जाकर बीच बचाव किया। वही आरोपी अपना मोबाइल, चश्मा, बाइक छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया की आरोपी के घर वाले हमे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित परिवार के दिए गए तहरीर पर प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452, 3/4 पाक्सो एक्ट अधिनियम के तहत आरोपी को जेल भेजा गया।