logo

आज तक नही आती है कोई गाडियां, नही है कोई भी पक्की सड़क,

औरंगाबाद जिला के बरूण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत के सीहोर बिगहा गांव में आजादी के ७५ सालो बाद भी पक्की सड़क नही है सभी ग्रामवासी बारिश के दिनो में आपने ही घरों मे कैद हो जाते है। ग्रामीणोंं का कहना की मुुखिया विधायक सभी ने एक बार नही कई बार अस्वश्न दिए लेकिन आज तक मिट्टी भी नही डाला गया। अभी हाल ही में लगाभग 3 महीने पहले #मुख्यमंत्री जी के आगमन पर #DM_साहब खुद से निरीक्षण भी किए और बड़ी कहने सुनने के बाद बस JCB से रोड के गाढ़े को बराबर करवाया। #DM_साहब ने ग्रामवासियों को आसवस्थ किया था की बारिश से पहले रोड का पक्कीकरण करा दिया जाएगा लेकिन कुछ नही हुआ।

71
6724 views