logo

आज एफआरआई, देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023" का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत शुभारंभ किया

देहरादून (उत्तराखंड) सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रधानमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने ₹44,000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिग का शुभारंभ कर उपस्थित उद्योगपतियों एवं निवेशकों से देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश करने का आह्वान भी किया।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा एवं भारतीय उद्योग समूहों के साथ ही विदेशों से भी उद्योगपति यहां निवेश करने आएंगे, जिससे रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे और उत्तराखण्ड के विकास को अभूतपूर्व गति प्राप्त होगी उन्होंने कहा
प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्पबद्ध है।

329
14192 views