logo

दुमका *दो ट्रकों की सीधी टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत दुसरा गंभीर*

दुमका
रामगढ़(दुमका):दुमका भागलपुर सड़क मार्ग को नोनीहाट के नजदीक पडराबांध के पास दो ट्रक के आमने-सामने की सीधी टक्कर में एक ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया जबकि दुसरा ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।एक ट्रक जो चिप्स लोड कर दुमका से हंसडीहा की और जा रहा था जबकि एक खाली ट्रक हंसडीहा की और से दुमका की और जा रहा था।चिप्स से लोड मालवाहक ट्रक के चालक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं दुसरे खाली ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिससे चालक की मौत धटना स्थल पर ही हो गया सुचना पर हंसडीहा पुलिस दोनों वाहन को जप्त कर लिया है जबकि मृत चालक को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा है और गंभीर रुप से घायल चालक को इलाज हेतु फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहु ने बताया कि पगराबांध के पास दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गया जबकि दुसरे ट्रक चालक को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु दुमका फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होंने यह भी बताया की मृत तथा घायल चालक का नाम पता नहीं चल पाया है बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

14
5034 views