logo

वक्फ संख्या 196 दरगाह बाबा भूरे शाह पर बनई समिति

विकास नगर (देहरादून) उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ग्राम कुल्हाल में दरगाह हज़रत बाबा बुरे शाह पर कमेटी घटित की और नई समिति की नियुक्त की गई वही गठित समिति के सदस्यों द्वारा एवं उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, गुलफाम अहमद एवं डॉ मोहम्मद हसन नूरी सदस्य उत्तराखंड व वक्फ बोर्ड का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है नव नियुक्त समिति ने कहा है कि जो जिम्मेवारी वक्फ बोर्ड द्वारा उन्हें सोपी गई है उस पर प्रबंधन समिति के सदस्य खरा उतरने की कोशिश करेंगे l उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नजीर हुसैन सचिव , कासिम अली ,कोषाध्यक्ष शहजाद, लुकमान खालिद हुसैन, मोहम्मद सलीम सेवा निवृत सैनिक, नूर निशा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

326
24247 views