logo

बिना अनुमति के कर दिया गया निर्माण कार्य प्रारंभ अधिकारियों के पास ही नहीं है निर्माण संबंधित अनुमति की जानकारी

कलम संकल्प गुना
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू श्रीवास्तव

गुना। अभी तक तो नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से तलघर निर्माण के लिए खनन होते हुए देखा गया था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना खनिज विभाग से परमिशन लिए एवं राजस्व विभाग को सूचना दिए बगैर बड़े स्तर पर तीन जेसीबी लगाकर धड़ल्ले से अवैध रूप से तल घर के निर्माण के लिए खुदाई करते हुए देखी गईं। दरअसल मामला यह है कि मीडिया कर्मी अपने रूटीन कवरेज के लिए बमोरी के लिए निकले हुए थे रास्ते में परवाह तिराहे सड़क के पास चल रहे कार्य पर अचानक पत्रकारों की नजर जेसीबी पर पड़ी तो रुक कर देखा एवं चल रही खुदाई के संबंध में पूछा गया तो वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि यह जमीन मनोहर मीणा एवं रामराज मीणा की है यहां पर तलघर के निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है जब पत्रकारों ने पूछा कि इसकी अनुमति आपने तहसील राजस्व विभाग से ली है और क्या इसकी जानकारी खनिज विभाग को है तो उन्होंने तलक मिजाज लहजे में कहा कि हमारे वकील साहब हैं दीपक मीणा वही परमिशन के काम करते हैं उनके द्वारा परमिशन ली गई है जब गुना एसडीएम दिनेश सांवले एवं नायब तहसीलदार बमोरी से उक्त मामले की जानकारी ली गई साथ ही खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी दीपक सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने दीपक रहने मुख्यालय से बाहर हूं। वहीं इस मामले में जब राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार से बात की गई एवं एसडीएम से बात की गई तो एसडीएम दिनेश सांवले ने बताया कि उक्त मामले में बमोरी तहसीलदार को अनुमति संबंधी जांच करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है जिसकी जानकारी दिनांक 8 दिसंबर तक प्राप्त हो जाएगी कि इन्होंने तलघर के निर्माण के लिए कोई परमिशन ली है या नहीं। इसी तरह मामले में राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न रघुवंशी आर आई से परमिशन संबंधी जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यदि परमिशन ली गई होती तो हमारी टीप तो लगती परंतु हमारे संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया है जानकारी मिलने पर पटवारी एवं चौकीदार को संबंधित स्थल पर भेजा गया था जो की खनन स्थल पर लगभग शाम 4:00 बजे पहुंचे थे जहां पर काम बंद हो गया था। फिलहाल कोई परमिशन संबंधितों द्वारा नहीं ली गई है। अवैध रूप से खनन किए जाने पर एवं बिना परमिशन के चल घर निर्माण को लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जावेगी यदि अवैध रूप से खनन करते पाए गए तो मशीनों की जप्त की कार्रवाई भी की जाएगी। कुल मिलाकर शहरी क्षेत्र में तो अवैध रूप से खनन और तलघर बनते हुए देखे गए हैं लेकिन अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर का असर देखने को मिलने लगा है। जिसमें निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित व्यक्तियों द्वारा कोई अनुमति ली गई या नहीं इसकी जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में अधिकारियों की तरफ से क्या कार्यवाही नजर आती है।

फोटो

1
1756 views