योगी है असली कर्मयोगी
जिस समय में हम जी रहे हैं. बड़े बड़े साधु संत व्यभिचार में लिप्त होकर बुढ़ापे में यौन शोषण और भ्रष्टाचार जैसे मामलों में जेल में हैं. ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का कर्म योग बड़ा उदाहरण हैं. आजीवन ब्रह्मचारी होने के बाद वे समाज और देश सेवा में जुड़े रहे. उनका कर्म योग ही उन्हें साधारण साधु संतों से ऊपर उठाता है. पूरे देश में सनातन के लिए जीने वाले योगी जी वास्तव में कर्म योगी हैं. हमें उनके कर्मयोग की सराहना करके उनसे सीख लेनी चाहिये.
Sir id प्रमाण पत्र नहीं मिला है. राशि फोन pay से आज भेज चुका हूं