logo

बिना टेस्टिंग के ही आ गयी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव

कौशाम्बी। मंझनपुर चिकित्सालय में एक पुलिसकर्मी ने अपनी कोरोना जांच हेतु फार्म भरा था, जिससे उसे ये पता लग सके की वो कोवीड 19 से संक्रमित तो नहीं है।

 पुलिसकर्मी वाले का कहना है कि, 'मैं उस समय बहुत परेशान हुआ, जिस वक़्त ये मालूम हुआ कि मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव है। मेरी  जांच का सैंपल लिए बगैर जिला चिकित्सालय मंझनपुर के डॉक्टरों के द्वारा कोविड—19 रिपोर्ट पॉज़िटिव बतायी जा रही है। पुलिस वाले के मुताबिक उसने इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी है।' 

144
20789 views