logo

-मजदूर की नहीं मिली मजदूरी, एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी। ग्राम कोरीपुर निवासी सुलेम ने एसपी कौशाम्बी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी मजदूरी न मिलने की शिकायत की है।

प्रार्थनापत्र में उसने कहा है कि, 'तेलियान का पुरवा थाना मोहब्बतपुर निवासी बबली उर्फ प्रेम चन्द्र के कहने पर वह मजदूरी करने सूरत गया था।  पीड़ित ने छह माह 23 दिन मजदूरी की। उसकी कुल मजदूरी 101000 रुपये होती है, जिसे ठेकेदार नहीं दे रहा है।'

 पीड़ित का कहना है कि, 'जब वो अपनी मजदूरी का पैसा मांगने गया तो उपरोक्त व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे गाली देते हुए दोबारा आने पर जान से मार देने की भी धमकी दी।'

144
16964 views