योगी सरकार के कोरोना से संक्रमित मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में कराये गये भर्त
लखनऊ । वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत आज और अधिक बिगड़ गयी। उन्हें अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । पहले उनको सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, आज सुबह किडनी फेल होने की भी खबर आ गयी।
इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया । फिलहाल उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।