logo

स्पोर्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित वीनस स्पोर्ट्स फैक्ट्री में शनिवार की रात भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि निकटवर्ती इलाकों में अफरा तफरी मच गयी। जिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकीं तो आसपास के जिलों से मदद लेते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। देर रात तक फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग पर कंट्रोल पाने में जुटी थीं। इस दौरान घटनास्थल के पास स्थित कुछ अन्य फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। आग में करोड़ों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

दरअसल, जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्‍प्लेक्‍स में कारोबारी अशोक भल्ला की स्पोर्ट्स सामान बनाने की फैक्ट्री है। बताया गया है शनिवार की रात फैक्ट्री बंद थी। इसी दौरान अचानक फैक्ट्री के गार्ड राजू ने गोदाम से धुआं उठते देखा तो उसके होश उड़ गये। गार्ड राजू ने घटना की जानकारी तत्काल फैक्ट्री के मालिक अशोक भल्ला को दी। भल्ला जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस दौरान फैक्ट्री का गार्ड और क्षेत्रवासी घटना की सूचना फायर बिग्रेड के कंट्रोल रूम में दे चुके थे।

घटना की जानकारी के बाद एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने भीषण आग को देखते हुए आसपास के फैक्ट्री मालिकों से भी उनकी फैक्ट्रियों से सामान हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद तत्काल निकटवर्ती इलाके की फैक्ट्रियों को भी काफी हद तक खाली करा लिया गया। इसी के साथ उद्योग पुरम इलाके की लाइट भी काट दी गयी। उधर, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग बुझानी शुरू की, मगर आग की लपटें लगातार बढ़ती चली गयीं, जिसके चलते मौके पर अफरा—तफरी के हालात बने रहे।

लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब मेरठ जिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में विफल रहीं, तब दमकल विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन हापुड़ और मोदीनगर से भी फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर तलब किया गया। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था।

144
17211 views