logo

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस के अवसर पर होगा सत्याग्रह ।

भारतमाता की जय !
वंदे मातरम् !!
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!
****************
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे *अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस* के अवसर पर ०९ दिसंबर २०२३ को दिन में १०:३० बजे जिला मुख्यालय बदायूं पर राष्ट्र राग "" रघुपति राघव राजाराम......."" का कीर्तन कर भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु प्रार्थना की जायेगी ताकि वे भृष्ट आचरण का त्याग कर सके साथ ही एक मांगपत्र जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति एवम प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया जायेगा।


सभी पदाधिकारियों व सहयोगियो की समयानुसार उपस्थिति आवश्यक है।

जय हिन्द !!!

हरि प्रताप सिंह राठोड़
अधिवक्ता
अध्यक्ष/ संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
९५३६१६२४२४
***************************************
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।
**************************************

13
2402 views