logo

जयपुर: ना Non veg की दुकानें बंद होंगी ना होटल... बोली बाबा बालमुकुंद के साथ खड़ी मुस्लिम महिला

जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बने बाबा बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए. साथ ही अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया था जो नॉनवेज खाना बेचते हैं. अब इस पर कुछ मुस्लिम लोग भी आचार्य के समर्थन में आए हैं. एक मुस्लिम महिला ने बताया कि गलतफहमियों से दूर रहें. आचार्य किसी के भी साथ दोगलापन नहीं करेंगे.

114
4777 views