डॉक्टर ने अपनी पत्नी ओर दो मासूमों सहित खुद का बुझाया चिराग
डॉक्टर ने पत्नि और 2 मासूम बच्चो का क़त्ल कर खुद को फांसी के फंदे पर लटकायाबिना दर्द मौत दी जा सके.. ऐसे मे पत्नि और बच्चो को पहले नशे के इंजेक्शन लगाए गए...फिर सिर पर प्रहार कर जान ले ली गई UP : रायबरेली के लालगंज स्थित कोच फैक्ट्री कॉलोनी मे नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह ने पत्नि अर्चना, बेटा आरव (4) और बेटी आदिवा (12)की हत्या कर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। दो दिन से घर के गेट बंद थे.. पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी तब चारो लाशें बरामद हुई। डॉक्टर के हाथ की नशे कटी मिली। हत्या से पहले पत्नि और बच्चो को नशे के इंजेक्शन भी लगाए गए ताकि आसान मौत दी जा सके।इस मामले मे पुलिस अन्य बिन्दुओ पर भी जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया तो मामला यही बताया गया हैं। बाकी @Uppolice की तफ्तीश बाकी हैं।