किसान सुसाइड केस में अब कॉल डिकॉर्डिंग सामने आई:आशु दिवाकर शिवम चौहान से बोला- तुम बोलना, जमीन नहीं लिखवाई तो चेक वापस ले लिया
कानपुर के चर्चित किसान बाबू सिंह सुसाइड केस में सोमवार को आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियंरजन और शिवम चौहान की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें किसान के सुसाइड करने के बाद आशु दिवाकर अपने साथी व मैनपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष रहे शिवम चौहान को समझा रहा है कि किसान परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है। अगर पूछा जाए तो बता देना कि हमने जमीन लिखवाई नहीं है, इसलिए चेक को वापस ले लिया।