logo

जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर में दिनांक 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक जिला स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउट वन आवासन मंडल सवाई माधोपुर में किया जा रहा है।
सी ओ स्काउट/ गाइड दिव्या ने बताया कि शिविर में 40 स्काउट एवं 40 गाइड भाग ले रही है । शिविर में संभागियों को स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना पायनियरिंग तृतीय सोपान प्रशिक्षण व खेल आदि जानकारी दी जा रही है।
शिविर में आज दिनांक 4 दिसंबर को शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि घनश्याम बैरवा अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सवाई माधोपुर एवं रविंद्र चर्वदा प्रधानाचार्य राउमावि गंडावर रहे। इस अवसर पर शिविर में भाग ले रहे संभागियो को स्काउट गाइड पोशाक वितरित की गई। घनश्याम बैरवा अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने स्काउट/ गाइड को संबोधित करते हुए अपने विचार एवं स्काउट /गाइड को पर्यावरण क्षेत्र व समाज सेवा कार्य करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर शिविर में सहयोग प्रदान कर रहे रामजीलाल योगी, दिनेश चन्द सिंहल, महावीर प्रसाद जैन, राधा मीणा व वीणा गौत्तम, उमेश शर्मा, सत्यनारायण नरेनिया आदि स्काउटर व गाइडर उपस्थित थे।

0
4125 views