logo

पुलिस थाने को मिला नया वाहन



छबड़ा. आमजन को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए छबड़ा थाने को नई बोलेरो मिली है। जो 112 नंबर पर कॉल करने पर घटना स्थल पर पहुंचेगी। सीआई छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि यह बोलेरो आधुनिक तकनीक से लेस है। इसमें कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि लगे हैं। यह गाड़ी कंट्रोल रूम पर 112 नंबर पर फोन करने पर मौके पर पहुंचेगी। इस वाहन से घायलों को शीघ्र उपचार में भी मदद मिलेगी।

0
497 views