logo

मैं SK YESHWANTE, सेवानिवृत शासकीय सेवक.

नमस्कार साथियों,
मैं SK YESHWANTE
सेवानिवृत शासकीय सेवक, पूर्व सेवा पद निम्नलिखित है : डायरेक्टर, ज़न शिक्षण संस्थान शाजापुर, शिक्षा अधिकारी जिला खरगोन - बड़वानी, रतलाम, वरिष्ठ सूचना सहायक, भोपाल, धार, इंदौर, मुंबई, आदि पदों पर सेवा दे चुका हूं. आगे सामाजिक सेवा उत्थान में कार्य के लिए मैंने शासकीय नियम अंतर्गत अपनी 20 वर्ष से अधिक की सेवा और 50 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपनी शासकीय सेवा से VRS लिया है. आप सब से मिलकर प्रसन्न्ता हुई. मुझसे भोपाल में सम्पर्क करने के लिए मेरा संपर्क नंबर 9354494102.

1
0 views
1 comment  
  • SK YESHWANTE 58642

    Nmaskar🙏