वोटर चेतना के तहत महुली व पोलवा गाँव में वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया प्रेरित।
महुली सोनभद्र (रेनू राकेश )-दुद्दी क्षेत्र के महुली व पोलवा गाँव मे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा रहे मतदाता पुन निरिक्षण के तहत लोकसभा चुनाव में नए मतदाता बनने और नाम सुधारने, मृतको का नाम हटाने का अभियान चल रहा है.। इसके साथ ही बीजेपी द्वारा वोटर चेतना अभियान भी चलाया जा रहा है.। इसको देखते हुए मण्डल मंत्री व सेक्टर प्रभारी पंकज गोस्वामी व अनुसूचित मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजकपूर कन्नौजिया के संरक्षन में अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए लगन व मेहनत के साथ बूथों पर डटे रहे। ओटर चेतना के तहत पोलवा ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता के साथ हर्ष मिश्रा नए सभी सभी युवाओं को कहा की 1जनवरी 2024को 18वर्ष पूरा हो रहा है। व युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इस मौके पर पोलवा BLO संतोष कुमार कन्नौजिया व अन्य लोग उपस्थित रहे.।