थानागाजी सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति प्रसाद मीणा ने 1939 वोटों से जीत हासिल की.
कांति प्रसाद के समर्थकों ने मीठा मुंह कर,DJ की धुन पर जीत का जश्न मना रहे।सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही कांति लाल शांति लाल की गूंज।संवाददाता रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)7878481683थानागाजी। विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई. जिसके बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति प्रसाद मीणा ने 1939 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के हेम सिंह भड़ाना को 65411 वोट पाकर चुनाव हार गए. कांति प्रसाद मीणा को कुल 67350 वोट मिले। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.2018 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. वहीं कांग्रेस चौथे स्थान पर ही. इसलिए इस बार कांग्रेस ने मौजूदा विधायक को उम्मीदवार बनाया है. हेम सिंह भड़ाना यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं. भड़ाना बीजेपी के टिकट पर 2008 और 2013 में यहां से विधानसभा पहुंचे. वहीं 2003 के विधानसभा चुनाव में भी कांति प्रसाद ने इस सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.