सिवनी जिला के चुनाव परिणाम
सिवनी जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सिवनी विधानसभा से दिनेश राय मुनमुन 18418 वोटो से विजय घोषित हुए , मुनमुन राय ने कांग्रेस के आनंद पंजवानी को दी करारी हार । मुनमुन राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह जीत सिवनी विधानसभा की जनता की है और मैं उनका सेवक हूं तो वहीं उन्होंने बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद ज्ञापित किया