
जनपद खीरी तहसील धौरहरा के थाना खमरिया के थाना प्रभारी अजय राय की कार्य शैली से खमरिया क्षेत्र में काफी बदलाव नजर आता दिख रहा है!!
थाना खमरिया जिला खीरी। ईसानगर
दैनिक भास्कर/AIMA ब्यूरो- सरोज तिवारी
जनपद खीरी तहसील धौरहरा के थाना खमरिया के थाना प्रभारी अजय राय की कार्य शैली से खमरिया क्षेत्र में काफी बदलाव नजर आता दिख रहा है जब ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता को न्याय मिलता दिख रहा तो लोगो में चर्चा का विषय बने है थाना प्रभारी अजय राय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना प्रभारी जब से आये हैं तबसे खनन माफियाओं,दबंगो, गुंडो और दलालो के होश उडे हुए दिखाई पड़ रहे है और गरीबों को मिल रहा है सही न्याय।जब कोई फरियादी थाना खमरिया थानाध्यक्ष के पास शिकायत लेकर पहुंचता है तो उस पर गहनता से जांच कर कार्यवाही करते है ऐसे थाना प्रभारी जो बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ सम्मानपूर्वक कार्य करते हुए नजर आते हैं चाहे घरेलू लड़ाई झगड़ा ,चाहे महिला उत्पीड़न ,मार पीट या लूट पाट जैसे मामलो मे गंभीरता पूर्वक कार्य करते नजर आ रहे हैं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों का कहना है कि यदि शिकायत गई है तो खुद थाना प्रभारी निरीक्षक फोन करके पीड़ित से बात चीत करके परिचय लेते हुये कुशलता के साथ नेतृत्व करते है यह भी ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस प्रशासन को बखूबी पता होता है कैसे खाकी वर्दी को बचाना और कानून का फर्ज निभाना है जबसे थाना प्रभारी अजय राय ने खमरिया थाने में कदम रखा है तभी से ही थाना परिसर में भी काफी सुधार हु़वा हैं क्योंकि थाना प्रभारी तो पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं कई ऐसे मामले आए जिसमे गहनता से जांच कर दबंगों, गुंडो और खनन माफियाओं को जेल भेजने का कार्य किया है !
थाना प्रभारी अजय राय के बारे में छेत्र की जनता क्या कहती है जानते है"
लोगो का मानना है कि ईमानदार कर्मठ कुशल नेतृत्व वाले खमरिया थाना प्रभारी अजय राय गुंडा माफियाओं की नींद उड़ा दी है साथ ही थाने के सभी पुलिस कर्मियों की भी कार्यशैली बेहतर दिखती है इसी क्रम मे कार्य को देखते हुए
उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर थानाध्यक्ष खमरिया श्री अजय कुमार राय को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा उनके कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उन्हें शुभकामनायें दी गयीं तथा उत्साहवर्धन किया गया
जनपद खीरी में नियुक्त थानाध्यक्ष खमरिया श्री अजय कुमार राय को वरिष्ठता के आधार पर पुलिस निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर दिनांक 01.12.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थानाध्यक्ष खमरिया श्री अजय कुमार राय के कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उन्हें बधाई दी गयीं तथा उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही निरीक्षक के पद पर सफल व उत्कृष्ठ कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गयीं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई। हम सभी मीडिया कार्यकता भी आपको बहुत बहुत बधाई देते है ! आप निरंतर छेत्र के लोगो की सेवा करते रहे ईश्वर से प्रार्थना है!!!