logo

इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला अखंड हरी कीर्तन को लेकर हुआ बैठक कमेटी का हुआ गठन

भुरकुंडा
अयोध्या में महायज्ञ और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य होगा 48 घंटे का महाअष्टयाम अखंड हरी कीर्तन करने का निर्णय लिया गया जिसके
अध्यक्ष बने बाबूलाल नायक उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव सचिव नरेश साव सह सचिव आदित्य करमाली

इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में 70 सालों से हो रहे हैं मकर संक्रांति में अखंड हरी कीर्तन और अयोध्या में महायज्ञ को लेकर इस बार धूमधाम से 48 घंटे का अखंड हरी कीर्तन किया जाएगा और भव्य भंडारा का निर्णय लिया गया जिसके लिए अखंड हरी कीर्तन संचालन समिति का हुआ गठन अध्यक्ष बाबूलाल नायक उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सचिव नरेश साव
संरक्षक= पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी रॉबिन मुखर्जी गुलाब मिश्रा जुगल किशोर पांडे सुखदेव राम राजू पांडे महेंद्र सोनी जीवन गुप्ता परमजीत सिंह धामी राजेंद्र सिंह कृष्णा यादव यादव किशोर रवानी सीताराम अजय मिश्रा संतोष मिश्रा विनय मिश्रा सतीश मोहन मिश्रा योगेश योगेश दांगी कृष्णा मिश्रा अजय वर्णवाल
सक्रिय सदस्य= अमित शर्मा पवन गुप्ता संतोष गुप्ता बिल्लू अग्रवाल बुधन गोस्वामी सचिन गुप्ता अशोक साव विकास सिन्हा नानू राय शंभू व्यास अजय रजक राम केवट जी आदि चुने गए

73
6644 views