logo

न्यूज ब्यूरो ईसानगर -खीरी - सरोज तिवारी धौरहरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वि0 ख0 ईसनागर की ग्राम पंचायत लखपेड़ा मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में लगाया गया कैंप तहसीलदार,लेखपाल,बीएलओ, एसएचओ थाना खमरिया सहित मौजूद रहे अन्य अधिकारी*

न्यूज ब्यूरो ईसानगर -खीरी -
सरोज तिवारी
धौरहरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वि0 ख0 ईसनागर की ग्राम पंचायत लखपेड़ा मे
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में लगाया गया कैंप तहसीलदार,लेखपाल,बीएलओ, एसएचओ थाना खमरिया सहित मौजूद रहे अन्य अधिकारी*
ईसानगर विकासखंड की ग्राम पंचायत लखपेड़ा मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जन चौपाल का किया गया आयोजन साथ मौजूद रहे तहसीलदार,लेखपाल, एसएचओ थाना खमरिया अजय राय सहित ग्राम प्रधान सरस्वती प्रताप  ग्राम वासियों ने रखी अपनी बात, बूथ अलग करने को लेकर एसडीएम धौरहरा को दिया प्रार्थना पत्र, ग्राम वासियों ने कहा साहब बहुत दिक्कत होती है दूसरे गांव में वोट डालने पर हम ग्राम वासियों की करिए समस्या का निदान /
ग्राम वासियों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र तथा उनकी बातें सुनने के बाद ग्राम वासियों को एसडीएम धौरहरा के द्वारा दिया गया पूर्ण आश्वासन हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि इस बार ग्राम पंचायत लखपेड़ा भाग संख्या 297 का बूथ खनवापुर से अलग करके ग्राम पंचायत लखपेड़ा मे हो
अगर किसी कारणवश संभव नहीं रहता है तो 2027 में आप सभी ग्राम वासियों द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत में आपको वोटिंग करने का लाभ मिलेगा /
एसडीएम धौरहरा का आश्वासन सुनकर ग्रामीण हुए गदगद, तालियों के साथ उनके आश्वासन का किया स्वागत/
बच्चों की शिक्षा सहित तमाम सरकारी योजनाओं पर एसडीएम धौरहरा के द्वारा की गई चर्चा, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों सहित प्रधान की प्रशंसा की  बेहतर विकास तथा व्यवस्था को सराहा///


17
3763 views