logo

यूआईटी प्रशासन ने अगर सरस डेयरी बूथ तोड़कर रोजगार खत्म किया तो परिवार के साथ आत्महत्या करने या फिर भीख मांगने के लिए होना पड़ेगा मजबूर

आरके पुरम अहिंसा पर 8 वर्ष से साइ नाथ सरस डेयरी बूथ का संचालक करके परिवार का पेट पाल रहे मयंक शर्मा ने 9 अक्टूबर 2023 को परिवार के साथ यूआईटी कार्यालय के सामने पांच पंडितों के साथ यूआईटी प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया,और रोजगार की सुरक्षा की मांग को लेकर यूआईटी सचिव को ज्ञापन दिया मयंक ने बताया कि अतिक्रमण दस्ता एक पूंजीवादी और रसूखदार व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए आए दिन उन्हें परेशान कर रहा है और डेयरी बूथ को हटा लेने के लिए मानसिक दबाव बना रहा है और नहीं हटाने पर तोड़ देने की धमकी दी जा रही है जिसके चलते उनका परिवार काफी ज्यादा मानसिक प्रताड़ित हो चुका है, जबकि उक्त सरस डेयरी बूथ का मामला भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय में विचाराधीन है,9 दिन से वह परिवार के साथ धरने पर बैठे थे, मयंक ने बताया कि अगर उनका रोजगार खत्म कर दिया गया तो उनके सामने आत्महत्या करने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी या फिर वह परिवार के साथ भीख मांगने के लिए मजबूर हो जाएंगे इसलिए उन्होंने सचिव साहब को ज्ञापन देकर अपने रोजगार की सुरक्षा की मांग की है

90
4157 views