जालोर : विधानसभा चुनाव मतगणना कल 3 दिसंबर 2023
जालोर की पांच विधानसभा सीटों की मतगणना होगी कल, जालोर जिला मुख्यालय के वीरमदेव महाविद्यालय जालोर में होगी मतगणना, सूबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना पहले पोस्टल बैलेट कि गिनती फिर 8:30 पर ईवीएम गिनती होगी , रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 24 राऊंड (11टेबल) होंगे आहोर और जालोर विधानसभा में होंगे 24-24 राउंड(11 टेबल) भीनमाल 18 राउंड ( 16 टेबल), सांचोंर 21 राउंड (16 टेबल ) मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम