logo

मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता, सजगता एवं सतर्कता के साथ कराएंगे सम्पन्न

सवाई माधोपुर, 1 दिसम्बर। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों की चारांे विधानसभाओं में हुए चुनावों की मतगणना की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उपरांत 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे मतगणना स्थल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में मतों की गणना होगी। मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता, सजगता एवं सतर्कता के साथ सम्पन्न कराने के लिए चारों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है। जहां संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में डाक मतपत्र, होम वोटिंग सहित ईवीएम में डले मतों की गणना उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना प्रथम बार सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में होगी। जिसमें निरस्त एवं सही पाए जाने वाले मतों को पात्रों में अलग-अलग किया जाएगा। निरस्त मत पत्रों की जांच उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अंतिम बार की जाएगी। उसका निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
इसके साथ-साथ होम वोटिंग, सर्विस वोट सहित ईवीएम के मतों की गणना भी गणकों द्वारा की जाएगी। मतगणना स्थल की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस द्वारा माकूल प्रबंध किए गए है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी पर चुनावों के लाईव ट्रेंड्स एवं परिणाम दर्शाये जाएंगे। जैसे ही प्रत्येक राउण्ड का डाटा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत रूप से जारी किया जाएगा, वैसे ही इसका प्रदर्शन इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी पर होगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नया एनकोर नामक गणना सोफ्टवेयर विकसित किया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.inऔर वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
इस दौरान प्रेस वार्ता में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, तहसीलदार निर्वाचन चन्द्रशेखर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0
0 views