logo

मेयर ऊषा चौधरी नें किया महर्षि वाल्मीकि द्वार का लोकार्पण

काशीपुर -आज मेयर ऊषा चौधरी द्वारा अनेक वर्षों से वाल्मीकि समाज के द्वारा की जा रही मांग और अंततः देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर के अथक प्रयासों से माननीय महापौर द्वारा भगवान वाल्मीकि द्वार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर द्वारा माननीय महापौर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित व आभार पत्र द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर माननीय महापौर ऊषा चौधरी द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया की वाल्मीकि समाज और देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा काफी समय से भगवान वाल्मीकि द्वार की मांग की जा रही थी जिसे नगर निगम काशीपुर की बोर्ड ने वाल्मीकि समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान वाल्मीकि द्वारा का प्रस्ताव पारित कर इसका निर्माण कार्य किया गया और आज उसको नगर काशीपुर एवं वाल्मीकि समाज को लोकार्पण किया गया इस अवसर पर श्री गुरविंदर सिंह चंडोक, माननीय पार्षद नगर निगम काशीपुर व देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवांतक,महानगर अध्यक्ष श्री सुमित सोदा,महासचिव श्री राजीव कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी काजल सौदा, श्री राजेश सोदा, श्री रवि बेदी, श्री हिमांशु गौरव कुंवर हर्ष रत्नाकर संजय कुमार सुपरवाइजर रिंकू सुपरवाइजर श्री अमित टॉक श्री नीरज पारछे नीरज भारती प्रशांत पंडित अमित मारकंडे आदि लोग उपस्थित रहे।

86
3103 views