एसीबी टीम द्वारा ट्रैप किए थाना अधिकारी सुरेशचंद मीणा,ओर हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को पुलिस विभाग ने किया निलंबित
उदयपुर/उदयपुर ज़िले के सुरेश चंद मीणा थाना अधिकारी पुलिस थाना फतहनगर और महावीर प्रसाद हेड कांस्टेबल को एसीबी ने ट्रेप किया था जिनको पुलिस विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है, थाना अधिकारी ने अफीम तस्करी की सूचना देने वाले मुखबिर को फंसाने की धमकी देकर रूपयो की मांग की थी, थाना अधिकारी और हेड कांस्टेबल अभी तक फरार है, जिनको एसीबी की टीम ढूंढ रही है उनकी तलाश जारी है, थाना अधिकारी और हेड कांस्टेबल ने,8 लाख की रिश्वत मांगी थीं और चुनाव से पहले 4.50 लाख रुपए लेते हुवे थाना अधिकारी सुरेशचंद मीणा का बेटा पकड़ा गया था यह राशि एनडीपीएस मुकदमे में कारवाई नही करनें की एवज में मांगी गई थी, एसीबी जयपुर की टीम ने 24 नवम्बर को कारवाई को अंजाम दिया था।