एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर
55 UP बटालियन तथा कर्नल संजीव डोगरा के तत्वाधान में NCC PSIT ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को ऑनलाइन माध्यम से मनाया जिसमे 55 UP BN से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के लगभग 500 से भी अधिक NCC कैडेटों ने विभिन्न श्रेणी (गायन श्रेणी, काव्य श्रेणी, चित्रकला श्रेणी) में प्रतिभाग किया । प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले NCC कैडेट्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे की सभी विद्यालयों की मेजबानी श्री दीपक अवस्थी, केयरटेकर NCC PSIT एवंम तकनीकी सहायता एवं प्रसारण का कार्य SUO अर्पित मिश्रा ने किया। इस पावन अवसर में मुख्यअतिथि के रूप में डॉक्टर संजीव कुमार भल्ला, डायरेक्टर PSIT एवं डॉक्टर अजीत नारायण शुक्ला, डायरेक्टर PSITCOE उपस्थित रहे इनके साथ साथ कैप्टेन डॉक्टर अजय कुमार तिवारी सहित सभी विद्यालयों के ANO एवं केयरटेकर ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।