जिला पदाधिकारी के प्रयासों से सदर अस्पताल औरंगाबाद में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू
जिला पदाधिकारी के प्रयासों से सदर अस्पताल औरंगाबाद में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू नन्द कुमार सिंह/ब्यूरोचीफ औरंगाबाद/राष्ट्रीय प्रसार-जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के प्रयासों से औरंगाबाद के सदर अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन अथवा बड़ा ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी का कार्य प्रारम्भ हो गया. इस बात को लेकर अस्पताल प्रंबंधन द्वारा ख़ुशी व्यक्त करने के साथ-साथ इस लोक कल्याणकारी कार्य के लिए जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा बताया गया कि करीब आठ माह के बाद सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन फिर से प्रारंभ हो गया. इसका पूरा-पूरा श्रेय वर्तमान जिला पदाधिकारी को जाता है. जिला पदाधिकारी को उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करने के साथ-साथ सदर अस्पताल के चिकित्सकों की प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया गया कि सोमवार को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भोला भाई एवं डॉ ऋचा चौधरी के द्वारा एक सिजेरियन किया गया. इस सिजेरियन में डॉ. अनूप कुमार के द्वारा एनेस्थेटिक का काम किया गया. वहीं सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि यह काफी सराहनीय कार्य है. हम जिला पदाधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. सदर अस्पताल में सिजेरियन नहीं होने के कारण गर्भवतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाने पर उन्हें उच्च संस्थानों के लिए रेफर कर दिया जाता था. अब सिजेरियन ऑपरेशन संभव हो गया है और यह सब जिला पदाधिकारी के नेतृत्व एवं चिकित्सकों के सकारात्मक दृष्टिकोण की परिणति है. विदित हो कि सदर अस्पताल में लंबे समय से सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो रहे थे. जिला पदाधिकारी के प्रयासों से यह कार्य प्रारंभ हो गया है. 27 नवंबर को पहला सिजेरियन होने के साथ-साथ आज 1 दिसंबर को जगदीशपुर निवासी अजय कुमार की पत्नी काजल कुमारी एवं जनकोप निवासी योगेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी मधु कुमारी का सिजेरियन डॉ भोला भाई, डॉ अमृत कुमार एवं डॉ अनूप कुमार के द्वारा किया गया. दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ रहने की सूचना मिली. जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं सभी सम्बंधित चिकित्सकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.