logo

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की थीम पर चाँदली के राजकीय विद्यालय में निपुण मेला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की थीम पर चाँदली के राजकीय विद्यालय में निपुण मेला का हुआ आयोजन
टोंक/दूनी, राजस्थान (हरि शंकर माली)।
राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को राजस्थान शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्राप्त करने हेतु निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है | कक्षा एक से तीन तक के बालको में ये बुनियादी दक्षाताये विकसित करने हेतु निपुण मिशन के तहत निपुण मेले का आयोजन किया गया है |
प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया की निपुण मेले में पीईईओ स्तर पर राउमावि चांदली, राउप्रावि चांदली की झोपडिया और सारदडा के कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों ने थीम आधारित स्टाल लगाकर अपने कौशल का परिचय दिया | शारीरिक विकास की गतिविधियों में चम्मच दौड़, जलेबी खाओ और निशाना लगावो प्रतियोगिता , मानसिक विकास में पहेली, देखो और पहचानो, सृजनात्मक विकास में खिलौना बनाओ, पेंटिंग भाषा विकास में कहानी सुनाओ और सामाजिक विकास में फॅमिली ट्री के चार्ट और पोस्टर बनाये गए | उक्त मेले में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने तृतीय पक्ष के रूप में अवलोकन किया और विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किये | मेले में स्टाल निर्माण में रामरतन जाट, भूपेंद्र सिंह राजवत, लक्ष्मीकांता शर्मा, धनराज पाराशर, गोपाल लाल गुर्जर, शाहरुख़ खान, मुकेश मीणा, लक्ष्मी हाड़ा, रेखा मीणा, पारस गुर्जर आदि ने सहयोग प्रदान किया |

20
5121 views