रोडवेज बस और कार में हुई भीषण टक्कर, 2लोगों के मौत की खबर
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबररोडवेज बस और कार में हुई भीषण टक्कर, 2लोगों के मौत की खबरहादसे में दर्ज़नभर लोग घायल, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्याघायलो का कराया गया मेडिकल कॉलेज़ में भर्ती।अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस मौके पर मौजूद।हादसे के बाद मची चीखपुकार।स्थानीय लोगो की मदद से कटर से काटकर निकाला जा रहा है शव।लीलापुर थाना क्षेत्र के सरायआना देव के पास हुआ हादसा