logo

शहर में नो इंट्री के दौरान आख़िर किसकी शय से फ़र्राटे भर रही है ट्रक और बसे

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ जिले में जब होता है कोई बड़ा हादसा, जब सूनी होती है कई माँओ की कोख़, उजड़ती है कई बहनों का सुहाग तब कुम्भकर्णिनी नींद से जागता है जिला प्रशासन।शहर में नो इंट्री के दौरान आख़िर किसकी शय से फ़र्राटे भर रही है ट्रक और बसे। एक्सीडेंट में क़रीब दर्जनों मौत के बाद नींद खुली थी प्रशासन की हुई थी डग्गा मार वाहनों,ओवर लोडिंग ट्रके और नो इंट्री में फ़र्राटे भरने वाले वाहनों पर बड़ी कार्यवाही। समय बीतते ही मामला ज्यो का त्यों, वही ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों की माने तो नो इंट्री में घुसने वाली गाड़िया सत्ता पक्ष के फलाने की है इनकी गाड़ियों को रोक पाना हमारे बस में नही।आज पुलिस लाइन गेट के सामने नो इंट्री में घुसी ट्रक से एक अधिवक्ता और एक पत्रकार के साथ हादसा होते होते बचा।आखिर ज़िम्मेदार मौन क्यो,क्या कुछ सिक्को की खनक से चकाचोंध है ज़िम्मेदार की आँखे।

0
0 views